चोटी के माध्यम से जोड़ा है तीन महिलाओं की किस्मत को फ्रेंच फिल्म निर्देशिका ने

Uncategorized

फ्रेंच फिल्म लेखिका तथा फिल्म निर्देशिका लेटिसिया कोलंबनी द्वारा लिखे उपन्यास पर आधारित हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘ चोटी The Braid ‘ ने भारी सफलता प्राप्त की है। फिल्म ने तीन जिंदगियां, तीन महिलाएं और तीन महाद्वीप को चोटी के बालों के माध्यम से जोड़ा है। फिल्म भारत , इटली तथा कनाडा में बनाई गई है । हालाँकि ये तीनों महिलाएं एक दूसरे को नहीं जानती हैं किन्तु उनके विलक्षण आपस में जुड़े हुए हैं। तीनों की जिंदगी की लड़ाइयों को बखूबी से इस फिल्म में चित्रित किया गया है।
मेरे विचार से यह असाधारण फिल्म है, एक अनाम सौंदर्य। इस फिल्म में हर चीज में महारत हासिल है,अभिनेत्रियों की तिकड़ी खास उल्लेखनीय है। निर्देशन के साथ-साथ लुडोविको इनाउदी की फोटोग्राफी भी बहुत आकर्षक है।
यदि आपने यह किताब नहीं पढ़ी है तो मौका मिलने पर इस असाधारण फिल्म को अवश्य देखें। 3 महाद्वीपों पर 3 पूरी तरह से अलग-अलग महिलाओं की नियति, जिनमें से हम उनकी बहुत ही सुरम्य यात्रा के एक क्षण का अनुसरण करते हैं।

One thought on “चोटी के माध्यम से जोड़ा है तीन महिलाओं की किस्मत को फ्रेंच फिल्म निर्देशिका ने

Comments are closed.