
तनोट : भारत-पाक सीमा पर स्थित जैसलमेर का एक छोटा सा गांव
जिला जैसलमेर के विशाल रेगिस्तान में बसा तनोट एक छोटा सा गांव है। तनोट, पाकिस्तान सीमा से मात्र 20 किमी दूर है। सीधी रेखा में यह दूरी और भी कम हो सकती है। यह गाओं जिला मुख्यालय से 115 किलोमीटर दूर है। तनोट के करीब 80 घरों में लगभग 600 लोग रहते हैं ।
भारत-पाकिस्तान सीमा से अलग शारीरिक मुलाकातों के अभाव में, मिलने की उनकी इच्छाएँ हमेशा रहती हैं। गाओं के लोगों ने एक दूसरे परिवारों को सालों से नहीं देखा है।सीमा से अलग हुए रिश्तेदार एक-दूसरे से बहुत दूर नहीं हैं किन्तु एक दूसरे से मिलने तथा एक दूसरे के सुख दुख में साथ निभाने का हमेशा सपना देखते हैं। पास पास रहते हुए भी लोगों ने एक दूसरे को सालों से नहीं देखा है।