Site icon Agra News , India News

गीतिका श्रीवास्तव होंगी इस्लामाबाद में भारत की पहली महिला राजनयिक

नई दिल्ली – गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक नियुक्त किया गया है। गीतिका पाकिस्तान में भारत की पहली महिला राजनयिक होंगी। 2005 बैच की आईएफएस गीतिका पहली महिला हैं जो राजनयिक के पद पर पाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि श्रीवास्तव की नियुक्ति के बाद पूर्व डिप्लोमेट सुरेश कुमार नई दिल्ली बापिस लौटेंगे।
गीतिका श्रीवास्तव इससे पूर्व विदेश मंत्रालय (एमईए) के इंडो-पैसिफिक डिवीजन में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है । एक शानदार करियर के साथ, वह 2007 से 2009 तक बीजिंग, चीन में भारतीय दूतावास में अपनी पोस्टिंग के साथ-साथ कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के निदेशक के रूप में अपनी भूमिका का भी अच्छा अनुभव रखती हैं।

Exit mobile version