Site icon Agra News , India News

हेरिटेज डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण की दुनिया में उभरते आगरा के निर्देशक शैलेंद्र नरवार

आगरा में आयोजित हुए तीन दिवसीय ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश से चुनी गई विभिन्न फिल्मों में शैलेंद्र नरवार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म गुमनाम धरोहर को बेस्ट हेरिटेज डॉक्यूमेंट्री फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह फिल्म चंबल घाटी की एक अनसुनी कहानी पर बनाई गई है। आगरा के बाह क्षेत्र के बटेश्वर में शिव मंदिर की श्रंखला, मितावली तथा चंबल के बीहड़ों में छिपी सांस्कृतिक धरोहर को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाने के लिए श्री नरवार ने बरसक प्रयत्न किया है। उनकी जल्द आने वाली एक नवीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म “गढ़ी पढ़ावली का प्राचीन मंदिर” में आप चंबल के बीहड़ों की खूबसूरत तस्वीर को देखकर आश्चर्य भी करेंगे और साथ ही अपने देश की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व भी करेंगे। निर्देशक ने कहा कि चंबल के बीहड़ों का नाम सुनते ही संभवतः सबसे पहली तस्वीर जो हम सभी के जेहन में उभरती है वह है डकैतों का खौफ और डर लेकिन मैंने चंबल की घाटी में फैली हुई खूबसूरत सांस्कृतिक विरासत पर 3 डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई हैं और मेरी इन तीन डॉक्युमेंट्री फिल्मों को देखकर आपको एहसास होगा की चंबल के ये बीहड़ हमारे देश की कितनी बड़ी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए किए हुए हैं।

Exit mobile version