Site icon Agra News , India News

एक बोर्डिंग स्कूल के रूप में हुई थी शुरुआत आगरा के सैंट पीटर्स कॉलेज की

आगरा : भारत के सबसे पुराने कॉन्वेंट स्कूलों में से एक आगरा के सैंट पीटर्स स्कूल की शुरुआत 1841 में एक बोर्डिंग स्कूल के रूप में हुई थी और 1846 में इसे इसके वर्तमान भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था जिसे स्कूल के स्थापना वर्ष के रूप में स्वीकार किया गया है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद से, सेंट पीटर्स कॉलेज स्वतंत्रता संग्राम और तब से हुए परिवर्तनों का गवाह बना हुआ है। नूतन वर्ष 2024 के अवसर पर श्री ओम सेठ जो 1950 के दशक के छात्र रहे सैंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री ओम सेठ ने अपने स्कूल के दिनों को याद कर बदलते परिवेश पर चर्चा की। उन्होंने कहा स्कूल 175 साल से भी पुराना है किन्तु इसके पूर्व छात्रों का कुनबा बहुत बड़ा है, जो कि दुनिया भर में फैला हुआ है ।
उन्होंने कहा स्कूल के बहुत से पूर्व छात्र देश विदेश में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। यहाँ के के बहुत से छात्र तो रिटायरमेंट के बाद भी स्कूल से दुबारा जुड़ना चाहते हैं । एसोशिएशन के प्रयास से कई पूर्व छात्र जुड़े भी हैं। एसोसिएशन की कोशिश रहेगी के 2024 में ज्यादा से ज्यादा पूर्व छात्रों को बुला कर अभी पढ़ रहे छात्रों से संवाद करवाया जाए। नए वर्ष पर आयोजित मीटिंग में अध्यक्ष ओम सेठ के अतरिक्त सीनियर उपाध्यक्ष अनिल शर्मा , नितेश गुप्ता, डॉ समीर कुमार और मीडिया समन्वयक अमित खत्री उपस्थित रहे।

Exit mobile version