Site icon Agra News , India News

आगरा पर्यटन में 1955 से भागीदारी निभा रहा है ऐतिहासिक होटल गोवर्धन

आगरा का दिल्ली गेट के सामने खड़ा गोवर्धन होटल आगरा के अतीत की कहानियाँ की ओर ले जाता है। यह होटल भारत की आजादी के बाद आगरा में स्थापित पहला होटल था । आगरा के विकास के साथ साथ इस होटल का भी विकास होता चला गया।
इस होटल की स्थापना 1955 में की गई थी । इस होटल को ताज सिटी का ऐतिहासिक होटल कहा जा सकता है। यह होटल पुराने दिल्ली गेट के नजदीक स्थित है। कमरे और गलियारे अब बहुत बदल गए हैं लेकिन वे अभी भी गोवर्धन होटल में अतीत की छाप दिखाई देती है । आगरा के लोग गोवर्धन होटल को एक प्रमुख लैंड मार्क मानते हैं। इसकी स्थापना स्वर्गीय श्री सुरेंद्र शर्मा ने की थी।

Exit mobile version