Site icon Agra News , India News

आगरा के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप उद्यमी दुनिया भर में सेवाएँ दे रहे हैं

ताज सिटी आगरा भी स्टार्ट-अप उद्यमियों का केंद्र बनता जा रहा है। दुनिया भर के पर्यटक खूबसूरत ताज महल देखने यहाँ आते हैं जबकि यहाँ के लोग नौकरी या रोज़गार की तलाश में अपने शहर को छोड़ दूसरे शहरों में चले जाते हैं। किन्तु अब यहाँ ऐसे स्टार्ट-अप स्थापित हुए हैं जिन्हें स्टार्टअप उद्यमियों का एक खुला समूह कहा जाता है और यह सबसे नवीन और महत्वाकांक्षी प्रकार के उद्यमी हैं। उदाहरण के तौर पर हिटच टेक्नोलॉजीज एक पूर्ण आईटी समाधान कंपनी है जो कस्टम ऑफशोर सॉफ्टवेयर, वेबसाइट डिजाइन, मोबाइल ऐप और वेब एप्लिकेशन विकास सेवाएं प्रदान करती है। इसके आलावा टॉपर सॉल्यूशन, टॉपर सॉल्यूशन, फ्यूचरहेड्स टेक्नोलॉजीज, मायडिजिटल क्राउन, ई10 इन्फोटेक, विली टेक्नोलॉजी, मॉकट्यूटर आदि जैसे आगरा के कई स्टार्टअप दुनिया भर में सेवाएं दे रहे हैं। इन सभी का लक्ष्य शहर में ही काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आय में वृद्धि करना और शहर के मूल निवासियों की सुरक्षा में सुधार करना है।

Exit mobile version